उत्तर प्रदेश। UP में इन दिनों गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही तेज धूप शुरू हो गई है, जो लोगों को गर्मी का तीव्र अहसास करा रही है। दक्षिणी हिस्से और बुंदेलखंड क्षेत्र में बुधवार को अधिक तपिश महसूस की गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। तेज धूप के कारण लोग पसीने से तर-बतर हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी का सिलसिला अब शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ सकता है। आज यानी गुरुवार को प्रयागराज, वाराणसी सहित प्रदेश के 13 जिलों में अत्यधिक गर्मी की संभावना जताई गई है, और यहां हॉट डे की चेतावनी जारी की गई है।

जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज, और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच गया है, जबकि कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ के ऊपर दर्ज किया गया है। अभी तो गर्मी का सीजन शुरू ही हुआ है और लोगों के पसीने भी छुटने शुरू हो गए है। आज कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी है। लेकिन, आज के बाद अगले दो तीन दिनों में पछुआ हवाएं चलेंगी और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
इन जिलों में चेतावनी जारी
विभाग के अनुसार, राज्य के प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, कानपुर नगर, रायबरेली और आसपास के इलाकों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।