पंजाब पुलिस ने एक बड़े खुलासे में पंजाबी YouTuber जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह रूपनगर (रोपड़) के गांव मल्लण का रहने वाला है और उसका YouTube चैनल ‘जान महल’ है, जिस पर 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। पुलिस के मुताबिक, वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा था।
तीन बार जा चुका है पाकिस्तान
पुलिस जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह साल 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान जा चुका है। वह ISI एजेंट हसन अली उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था। इसके अलावा उसकी बातचीत हरियाणा से गिरफ्तार YouTuber जोती मल्होत्रा और पाकिस्तान हाई कमीशन से हटाए गए अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी होती थी।
SSOC मोहाली में केस दर्ज
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), मोहाली ने जसबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जसबीर ने पाकिस्तान के नेशनल डे प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया था जो दिल्ली में हुआ था। इस कार्यक्रम में वह पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगरों से मिला था।
फोन से डिलीट किया गया डाटा, फॉरेंसिक जांच जारी
पुलिस ने जसबीर सिंह के फोन से कई पाकिस्तानी नंबरों का पता लगाया है। इतना ही नहीं, उसने अपने फोन का डाटा भी डिलीट कर दिया था, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है।
YouTube से मिल रही थी पहचान
जसबीर सिंह अपने YouTube चैनल के ज़रिए बड़ी पहचान बना चुका था और लाखों लोग उसे फॉलो करते थे। यही वजह है कि वह ISI के निशाने पर आया और उसे भारत में जानकारी इकट्ठा करने का काम सौंपा गया।
पुलिस जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है जो इस नेटवर्क का हिस्सा हैं। पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें।
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि देश की सुरक्षा में सोशल मीडिया के ज़रिए भी सेंध लगाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए सतर्क रहना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना समय पर देना बेहद ज़रूरी है।