पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा नेता हरदीप पुरी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ झूठे दावे करती है, जबकि असलियत में उसने संविधान, राज्यों के अधिकार और गरीब जनता – तीनों को नुकसान पहुंचाया है।
“अगर मोदी सरकार अच्छा काम करती, तो मेलानिया ट्रंप को दिल्ली के सरकारी स्कूल नहीं दिखाए जाते” – चीमा
हरपाल चीमा ने तंज कसते हुए कहा कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तो उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को दिल्ली के वही सरकारी स्कूल दिखाए गए जो AAP सरकार ने सुधारे थे।
“भाजपा के पास अपना दिखाने लायक एक भी स्कूल नहीं था, इसलिए उन्हें आम आदमी पार्टी की मेहनत का सहारा लेना पड़ा,” उन्होंने कहा।
संविधान और राज्यों के अधिकारों को किया नजरअंदाज
चीमा ने कहा कि भारत एक संघीय ढांचे पर चलता है, जिसमें केंद्र और राज्यों – दोनों के पास अपने-अपने अधिकार होते हैं। लेकिन बीते 11 साल में मोदी सरकार ने सारे अधिकार खुद में समेट लिए हैं और राज्यों के काम में बार-बार दखल दिया है।
“जो सरकार देश के संविधान की इज्ज़त नहीं करती, वह देश की तरक्की कैसे कर सकती है?” – उन्होंने पूछा।
मोहल्ला क्लीनिक बनाम आयुष्मान योजना
हरपाल चीमा ने हरदीप पुरी के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की आलोचना की थी। चीमा ने कहा,
“आयुष्मान योजना में ढेर सारी शर्तें हैं – हर कोई उसका फायदा नहीं ले सकता। लेकिन AAP सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों में बिना शर्त इलाज हुआ, लाखों गरीबों का मुफ्त इलाज हुआ। यही तो असली स्वास्थ्य सेवा है।”
भाजपा ने स्कूल बंद किए, AAP ने बच्चों का भविष्य संवारा
चीमा ने दावा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद देश में 1 लाख सरकारी स्कूल बंद हो गए।
“2014 में देश में 11 लाख सरकारी स्कूल थे, अब सिर्फ 10 लाख बचे हैं। ये है भाजपा का विकास मॉडल,” उन्होंने कहा। वहीं AAP सरकार ने दिल्ली में ऐसे सरकारी स्कूल बनाए हैं, जहां से सामान्य परिवारों के बच्चे आज IIT और मेडिकल कॉलेज तक पहुंच रहे हैं।
भ्रांतियां फैलाना छोड़ें, सच्चाई को स्वीकारें – चीमा की पुरी को नसीहत
उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक एक प्राइमरी हेल्थ केयर सिस्टम है, इसका उद्देश्य आम और शुरुआती बीमारियों का इलाज करना है – न कि महामारी जैसी स्थितियों को संभालना।
“पुरी साहब को इतनी बेसिक जानकारी तो होनी चाहिए,” चीमा ने चुटकी ली।
महंगाई, बेरोजगारी और कर्ज – भाजपा का असली ट्रैक रिकॉर्ड
चीमा ने आगे कहा कि जब 2014 में भाजपा की सरकार बनी थी तब भारत पर 55 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था, जो अब बढ़कर 215 लाख करोड़ हो गया है।
“आपने तो देश को कर्ज के जाल में फंसा दिया, और ऊपर से जनता को ‘सब कुछ मुफ्त देने’ के खिलाफ बोलते हैं। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सब कुछ मुफ्त देने के बावजूद बजट को मुनाफे में पहुंचा दिया है – यह असली गवर्नेंस है।”
“15 लाख और 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?”
हरपाल चीमा ने भाजपा के पुराने वादों की याद दिलाते हुए पूछा –
- “हर भारतीय के खाते में 15 लाख आए या नहीं?”
- “हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा कहां गया?”
उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी दर 65 सालों में सबसे ज्यादा है। “आपने रोजगार देने की बजाय छीन लिया,” चीमा ने आरोप लगाया।
हरपाल चीमा ने हरदीप पुरी और मोदी सरकार दोनों को आड़े हाथों लेते हुए साफ कहा कि देश अब जुमलों से नहीं, हकीकत से आगे बढ़ेगा। जनता ने देख लिया है कि कौन सिर्फ बातें करता है और कौन जमीनी स्तर पर काम करता है।