पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के समर्थन में जोरदार प्रचार किया। उन्होंने जवाहर नगर और सराभा नगर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि अगर लुधियाना को बेहतर बनाना है तो ऐसे नेता को चुनें जिसके दिल में लुधियाना हो।
मुख्यमंत्री मान ने अपने भाषण की शुरुआत भावनात्मक अंदाज़ में करते हुए कहा –
“लुधियाना पंजाब का दिल है, और अगर दिल को सही रखना है, तो ऐसे इंसान को चुनो, जिसके दिल में लुधियाना बसा हो।”
🔸 चुनाव में असली मुद्दा – प्यार बनाम अहंकार
भगवंत मान ने कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव असल में दो सोचों के बीच है –
एक तरफ़ आम आदमी पार्टी का प्यार और काम, दूसरी तरफ विपक्ष का अहंकार और झूठ।
उन्होंने एक वायरल वीडियो का ज़िक्र किया जिसमें भारत भूषण आशु एक महिला प्रिंसिपल से बदसलूकी करते दिखे थे। मान ने पूछा –
“क्या इसी व्यवहार के लिए नेता बनाए जाते हैं? क्या आप ऐसे गुंडों को वोट देंगे?”
🔸 पार्टी बदलने वालों पर निशाना
मान ने नेताओं के बार-बार पार्टियां बदलने पर भी तंज कसा –
“जो लोग कपड़े बदलने की तरह पार्टियां बदलते हैं, वो आपकी वोट लेकर भी बदल जाएंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहिए।”
🔸 महिलाओं को राजनीति में अहम हिस्सा मानते हुए कही खास बात
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा –
“माएं और बहनें उम्मीद लेकर आती हैं क्योंकि वे घर चलाने का असली संघर्ष जानती हैं। देश, महिलाओं के सहयोग के बिना नहीं चल सकता।”
🔸 विकास और सुशासन की बातें
भगवंत मान ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने:
- स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाया
- UPSC और JEE जैसी कोचिंग मुफ्त दी
- मोहल्ला क्लीनिक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की
- भ्रष्टाचार और ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई की
उन्होंने दावा किया कि –
“हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हमने मोहिंदर भगत को जालंधर वेस्ट में जिताकर दिखाया और जो वादा किया, वो निभाया। अब संजीव अरोड़ा आएंगे और आपकी मांगें पूरी होंगी।”
🔸 विरोधियों की संपत्ति पर सवाल
मान ने अपने हलफनामे का ज़िक्र करते हुए कहा –
“2012 से अब तक मेरी संपत्ति कम हुई है, क्योंकि मैंने सत्ता को कमाई का जरिया नहीं बनाया। लेकिन कांग्रेस और अकाली नेताओं की संपत्ति हर साल कैसे बढ़ रही है?”
🔸 नशे के मुद्दे पर खुलकर बोले
मान ने अकाली दल और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए –
“उन्होंने घर-घर जाकर ड्रग्स बांटे, पंजाब को बर्बाद कर दिया। अब हमने जंग छेड़ी है – पंजाब को इस बुराई से मुक्त करेंगे।”
🔸 जनता से अपील – झाड़ू को वोट दें
मान ने कहा कि कुछ लोग घोटाले के पैसों से वोट खरीदते हैं, लेकिन जनता को समझदारी से फैसला लेना होगा।
“अगर कोई पैसा दे तो रख लो, लेकिन 19 तारीख को झाड़ू को वोट दो। अपने बच्चों का भविष्य खुद तय करो, गालियां देने वालों को नहीं सौंपो।”
🔸 47 हज़ार वोटों से जीत दिलाने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ MLA चुनने के लिए नहीं है, यह लुधियाना का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा –
“जालंधर वेस्ट में हमें 37,000 वोटों से जीत मिली थी, लुधियाना वेस्ट से कम से कम 47,000 से जिताओ।”
भगवंत मान ने पूरे आत्मविश्वास से लोगों से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने पुराने नेताओं की कथनी और करनी में फर्क बताते हुए आम आदमी पार्टी की ईमानदार छवि को सामने रखा। उनका यह प्रचार न सिर्फ एक चुनावी भाषण था, बल्कि लुधियाना के लोगों से सीधा जुड़ाव और भविष्य की एक झलक भी था।