Haryana के आठ जिलों में 37 अवैध कॉलोनियां होगी नियमित, नागरिकों को मिलेगी बुनियादी सुविधाएं।

Haryana सरकार ने प्रदेश की अवैध कालोनियों को नियमित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में, आठ जिलों में 37 अनियमित कालोनियों को नियमित करने की मंजूरी दी गई है। इनमें से रोहतक जिले में सबसे अधिक 12 कालोनियां, कैथल में 7, और गुरुग्राम में 5 कालोनियां शामिल हैं। इसके अलावा, करनाल में 4, सोनीपत और चरखी दादरी में 3-3, नूंह में 2, और पलवल में 1 कॉलोनी को नियमित किया गया है।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त विकास गुप्ता ने इन कालोनियों को अपूर्ण नागरिक सुख-सुविधाओं के रूप में घोषित किया है। इसके परिणामस्वरूप, इन कालोनियों में बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज और पार्क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विशेष रूप से, दादरी शहर की हरि नगर कॉलोनी का एक्सटेंशन-3 और पूरण नगर एक्सटेंशन को भी नियमित किया गया है, जिससे वहां के निवासियों को भी इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

कैथल के पट्टी गदर में बालाजी कॉलोनी एक्सटेंशन, शौरा कोठी, केशव मार्केट और देवीगढ़ कॉलोनी फेज-1, पट्टी कैसठ में शुगर मिल कॉलोनी पार्ट-1 और भगत सिंह कालोनी एक्सटेंशन-4 तथा पट्टी अफगान में मलिक नगर को मंजूर किया गया है. करनाल के तरावड़ी में पहलवान कंपनी, लाल विहार कॉलोनी एक्सटेंशन-दो, इंदिरा कॉलोनी और माया नगर कालोनी को स्वीकृति दी गई है. रोहतक शहर में संजय कॉलोनी, कोडी कॉलोनी, सूर्य नगर लाधौत रोड़ पार्ट-4, बाबा बालक नाथ कॉलोनी एक्सटेंशन, पिंजरापोल नगर, सूर्या नगर लाधौत रोड पार्ट-2, राजेंद्र कालोनी एक्सटेंशन-01 के साथ ही पारा में आजाद घर एक्सटेंशन और विशाल नगर एक्सटेंशन-03, बोहर में राम गोपाल कॉलोनी एक्सटेंशन-02, कन्हेली में एकता कॉलोनी एक्सटेंशन-2, सुनारिया कलां में कुंज विहार एक्सटेंशन-01 और गांव रोहतक में अग्रसेन कॉलोनी को मंजूरी दी गई है.

सोनीपत के खरखौदा में अनधिकृत पैच सैनी पुरा-02 को स्वीकृत किया गया है. गुरुग्राम के बादशाहपुर में एवेन्यू 69, भोंडसी में गोवर्धन कुंज, वाटिका कुंज पार्ट-1 और विमल एन्क्लेव (पहले यह निर्मल एन्क्लेव था) और खेड़की माजरा में शिव धाम कॉलोनी को स्वीकृत किया गया है. नूंह में विष्णु कॉलोनी, जितेंद्र कुमार एवं अन्य कॉलोनी, पलवल के ढोलगढ़ में कॉलोनी आइडी नंबर 273 तथा सोनीपत के गोहाना में एकता व देवीपुरा कॉलोनी एक्सटेंशन और आदर्श नगर एक्सटेंशन-1 को स्वीकृत किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *