पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही जंग ने एक बड़ा मोड़ तब लिया जब अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने इसे अब तक की सबसे बड़ी और साहसिक कार्रवाई करार दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई की चारों ओर चर्चा है।
राजनीतिक फायदे-नुकसान की परवाह किए बिना कार्रवाई – बलतेज पन्नू
AAP नेता बलतेज पन्नू ने कहा, “मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजनीतिक नुकसान की परवाह किए बिना यह कदम उठाया। पंजाब में नशे का जाल अकाली-भाजपा सरकार के समय में फैला था। सब जानते हैं किसने नशा तस्करों को संरक्षण दिया और किसने इससे राजनीतिक और आर्थिक लाभ उठाया।”
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मान ने जनता और युवाओं के भविष्य को प्राथमिकता दी है। “पंजाब की एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ये कार्रवाई आने वाले वक्त में साफ असर दिखाएगी।”
इतनी हिम्मत सिर्फ आम आदमी पार्टी में – दीपक बाली
AAP पंजाब के महासचिव दीपक बाली ने कहा कि, “इतनी बड़ी कार्रवाई केवल आप की सरकार ही कर सकती है। किसी और सरकार ने कभी इतने बड़े नेता पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने सिर्फ वोट बैंक और पैसों के लिए हजारों परिवारों को नशे में झोंक दिया। “आज जब हमारी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, तो विपक्षी नेता बौखला गए हैं। इससे साफ है कि उनकी हमदर्दी नशा पीड़ितों से नहीं, बल्कि नशा तस्करों से है।”
बाली ने कहा, “अब या तो तस्कर जेल में होंगे या पंजाब छोड़कर भागेंगे। कोई तीसरा विकल्प नहीं है। राज्य से नशा पूरी तरह खत्म करके रहेंगे।”
यह नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई – नील गर्ग
AAP प्रवक्ता नील गर्ग ने भी मजीठिया की गिरफ्तारी को एक “ऐतिहासिक कदम” बताया और कहा कि इससे साबित होता है कि भगवंत मान सरकार इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से ले रही है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर कोई व्यक्ति निर्दोष है, तो डरने या हंगामा करने की जरूरत नहीं। मजीठिया जी को कानून पर भरोसा होना चाहिए।”
नील गर्ग ने यह भी कहा, “विपक्षी नेता पहले कहते थे कि सरकार बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं कर रही। अब जब कार्रवाई हो रही है, तो वही लोग शोर मचा रहे हैं। यह दोहरा रवैया समझ से परे है।”
गर्ग ने जोर देकर कहा कि नशे ने बीते दो दशकों में लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। “अब सरकार न सिर्फ कार्रवाई कर रही है, बल्कि युवाओं के भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है।”
मुख्य बातें (Key Points):
- बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने बताया “अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई”
- मुख्यमंत्री मान पर AAP नेताओं का भरोसा: “राजनीतिक नुकसान की परवाह किए बिना लिया बड़ा फैसला”
- विपक्ष पर तंज: “नशा तस्करों से सहानुभूति, पीड़ितों से नहीं”
- नशा खत्म करने के लिए AAP की कड़ी चेतावनी – “या तो जेल, या पंजाब से बाहर”