भारत में ड्रग्स (नशीली दवाओं) का जाल खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि देश से ड्रग्स का खतरा पूरी तरह मिटा दिया जाए।
अमित शाह ने यह बयान दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन (Second National Conference) में दिया। यह सम्मेलन Anti-Narcotics Task Force (ANTF) के प्रमुख अधिकारियों के लिए Narcotics Control Bureau (NCB) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
ड्रग्स उन्मूलन पर जोर
अमित शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई की स्पीड और स्केल, दोनों बढ़ाए जाएं। उन्होंने साफ कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को पूरी तरह विकसित और सुरक्षित देश बनाने का सपना देखा है। अगर हमें यह सपना साकार करना है तो हमें युवाओं को ड्रग्स से बचाना होगा और देश को ड्रग्स फ्री बनाना होगा।”
गृहमंत्री ने बताया कि दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया है कि किसी भी देश का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि वहां ड्रग्स का खतरा कितना है। दुर्भाग्य से, भारत के आसपास दो बड़े क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ से ड्रग्स की सबसे ज्यादा सप्लाई होती है। इसलिए भारत को अब इस खतरे के खिलाफ और ज्यादा सख्ती दिखाने की जरूरत है।
ड्रग्स नेटवर्क को तीन हिस्सों में बांटा
अमित शाह ने देश में ड्रग्स के जाल को तीन हिस्सों में समझाया:
- एंट्री पॉइंट पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्टेल – जो ड्रग्स को देश में लाते हैं।
- राज्यों तक पहुंचाने वाले नेटवर्क – जो सप्लाई चेन को संभालते हैं।
- स्थानीय स्तर के छोटे डीलर – जो दुकानों, ठेलों या छोटे-छोटे ठिकानों से ड्रग्स बेचते हैं।
“अब समय आ गया है कि इन तीनों स्तर के कार्टेल्स पर एक साथ बड़ा प्रहार किया जाए। यह तभी संभव है जब ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाले सभी अधिकारी मिलकर सख्त कदम उठाएं,” अमित शाह ने कहा।
₹4,794 करोड़ के ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू
इस सम्मेलन में अमित शाह ने पूरे देश में जब्त किए गए ₹4,794 करोड़ मूल्य के ड्रग्स को डिस्ट्रॉय (नष्ट) करने की प्रक्रिया की शुरुआत की।
यह कदम सरकार की तरफ से ड्रग्स को खत्म करने के संकल्प को दर्शाता है।
NCB का बड़ा प्लान – कई विभागों से मिलकर कार्रवाई
NCB अब GST विभाग, राज्य ड्रग कंट्रोलर, आयकर विभाग और वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है।
इसका मकसद यह है कि ड्रग्स की सप्लाई के साथ-साथ पैसे के लेन-देन और अवैध फाइनेंशियल नेटवर्क का भी पता लगाया जा सके।
15 सितंबर को दी थी बड़ी जानकारी
अमित शाह ने सोमवार, 15 सितंबर 2025 को भी एक बड़ा बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार सभी राज्यों की Anti-Narcotics Task Forces (ANTFs) को एक साथ मिलाकर ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाएगी।
उसी दिन उन्होंने NCB की 2024 की वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की।
युवाओं को बचाना है सबसे बड़ी प्राथमिकता
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि देश के युवा ही भारत की नींव हैं।
“अगर हमारे युवा सही दिशा में रहेंगे, तो भारत को कोई रोक नहीं सकता। लेकिन अगर युवा ड्रग्स के जाल में फंस गए, तो यह हमारे सपनों के भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा,” उन्होंने कहा।
2047 तक भारत को विकसित और सुरक्षित बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को पूरी तरह विकसित, मजबूत, और सुरक्षित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है।
अमित शाह ने कहा कि ड्रग्स फ्री भारत इस लक्ष्य को पाने के लिए एक जरूरी शर्त है।
उन्होंने भरोसा जताया कि अगर सरकार, अधिकारी और देशवासी मिलकर काम करें, तो यह सपना जरूर साकार होगा।
मोदी सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ जंग को एक राष्ट्रीय अभियान का रूप दे दिया है। बड़े स्तर पर ड्रग्स को नष्ट करने से लेकर सप्लाई चेन को तोड़ने तक कई कदम उठाए जा रहे हैं। अमित शाह का साफ संदेश है – “युवा सुरक्षित होंगे, तभी भारत सुरक्षित होगा। और जब भारत सुरक्षित होगा, तभी 2047 तक हमारा देश पूरी तरह विकसित और दुनिया में सबसे आगे होगा।”