PM Modi 11 August को करेंगे MPs के लिए बने नए High-Rise Residential Complex का Inaugurate

नई दिल्ली के बाबा खरक सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए नए और आधुनिक हाई-राइज रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अगस्त को करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी उन सांसदों को नए फ्लैट्स की चाबियां भी सौंपेंगे, जिन्हें यहां आवास आवंटित किया गया है।

करीब ₹680 करोड़ की लागत से तैयार यह प्रोजेक्ट लुटियंस दिल्ली में सरकारी आवासों को मॉडर्न बनाने की दिशा में सरकार की एक और बड़ी पहल है। इससे पहले सांसदों के लिए कई पुराने मकान 1935 से 1955 के बीच बनाए गए थे, जो अब अपनी उम्र पूरी कर चुके थे। इसी वजह से इन्हें हटाकर यह नया कॉम्प्लेक्स बनाया गया।

कॉम्प्लेक्स का लोकेशन और महत्व

यह कॉम्प्लेक्स राजधानी के बेहद अहम इलाके बाबा खरक सिंह मार्ग पर स्थित है, जो संसद मार्ग को कनॉट प्लेस से जोड़ता है। यहां से संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और बड़े सरकारी दफ्तर कुछ ही मिनटों की दूरी पर हैं। सभी तीन एंट्री गेट सीधे बाबा खरक सिंह मार्ग पर खुलते हैं, जिससे सांसदों को ट्रांसपोर्ट और प्रशासनिक सुविधाओं तक आसानी से पहुंच मिल सकेगी।

बिल्डिंग और फ्लैट्स का स्ट्रक्चर

इस कॉम्प्लेक्स में कुल 5 टावर हैं।

  • 4 रेजिडेंशियल टावर — हर टावर में 46 फ्लैट, दो यूनिट प्रति फ्लोर
  • टावरों के नाम नदियों पर रखे गए हैं जैसे सबरमती और कोसी
  • हर फ्लैट का आकार करीब 5,000 वर्ग फुट है
  • फ्लैट में 5 कमरे — 3 मुख्य रूम और 2 गेस्ट रूम, जिनके लिए अलग एंट्रेंस दिया गया है
  • सांसदों के लिए प्राइवेट ऑफिस, पर्सनल असिस्टेंट के लिए अलग ऑफिस, प्रेयर रूम, लिविंग रूम, छोटी मीटिंग स्पेस, मॉड्यूलर किचन, बालकनी से अलग स्टाफ एंट्री, MPs और स्टाफ के लिए अलग लिफ्ट
  • हर फ्लैट में सेंट्रल एयर-कंडीशनिंग, ऑडियो-विजुअल सिक्योरिटी सिस्टम और अलग स्टाफ क्वार्टर (दो कमरे, पैंट्री और साझा वॉशरूम)

अमेंटीज़ ब्लॉक (पांचवां टावर)

पांचवां टावर सुविधाओं के लिए बनाया गया है जिसमें —

  • प्रेस ब्रिफिंग और सांसदों की मीटिंग के लिए दो बड़े हॉल
  • कैंटीन, टक शॉप, एटीएम
  • डबल बेसमेंट पार्किंग, जिसमें 500 वाहनों की क्षमता
  • ऊर्जा बचत के लिए टेरेस पर सोलर पैनल

बाहरी डिज़ाइन और लैंडस्केपिंग

कॉम्प्लेक्स के बीच में खूबसूरत लैंडस्केप्ड लॉन है, जिसमें वॉकिंग पाथ, गज़ीबो, स्ट्रीट लाइटिंग और सजावटी मूर्तियां जैसे शंख, हंस और सत्यमेव जयते के प्रतीक लगे हैं। टावरों की दीवारों पर बड़े पैमाने पर आर्टवर्क बनाया गया है, जिसे दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन की मदद से डिजाइन किया गया। इन आर्टवर्क में भारत का कृषि जीवन, स्वतंत्रता संग्राम, सेना के प्रतीक और राष्ट्रीय नायक जैसे बिरसा मुंडा और सरदार वल्लभभाई पटेल शामिल हैं।

निर्माण और पर्यावरण मंजूरी

  • प्रोजेक्ट सिर्फ 9 महीनों में Mivan construction तकनीक से पूरा हुआ
  • कुल 372 पेड़ों में से 222 को ट्रांसप्लांट करने की अनुमति मिली
  • 2022 में दिल्ली स्टेट एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) ने पर्यावरण मंजूरी दी
  • पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन की जांच के लिए स्टेट एक्सपर्ट अप्रीजल कमेटी (SEAC) को जिम्मेदारी दी गई

क्षमता और बदलाव

यह कॉम्प्लेक्स करीब 2,468 लोगों को आवास देगा, जिसमें सांसद, उनके परिवार और स्टाफ शामिल हैं। पुराने समय में यहां 243 फ्लैट के 16 टावर थे, जिन्हें तोड़कर यह नया स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है।

पुराने प्रोजेक्ट्स और पृष्ठभूमि

  • 2020 में डॉ. बी.डी. मार्ग पर 76 नए फ्लैट
  • 2019 में नॉर्थ एवेन्यू पर 36 डुप्लेक्स फ्लैट सांसदों को मिले
    पहले सांसद वरिष्ठता के आधार पर लुटियंस बंगलों, नॉर्थ-साउथ एवेन्यू और पंडारा रोड जैसे बड़े आवासों या सरकारी कॉलोनियों के पुराने फ्लैट्स में रहते थे। अब ज्यादातर नए सांसदों को हाई-राइज, सेल्फ-कंटेंड अपार्टमेंट्स में शिफ्ट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *