उत्तरप्रदेश। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद ही पेपर व्हाट्सएप ग्रुप में लीक हो गया, जिससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। वे तुरंत केंद्र पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शनिवार को एटा में UP बोर्ड हाईस्कूल गणित का पेपर एक घंटे बाद लीक हो गया। जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के अति संवेदनशील केंद्र चौधरी बीएल इंटर कॉलेज नगला रेवती से किसी ने पेपर को बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया।
इसी बीच, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केंद्र पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ जैथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को UP हाईस्कूल के छात्रों की गणित की परीक्षा थी, जो सुबह 8:30 बजे शुरू हुई थी। लगभग 9:30 बजे, चौधरी बीएल इंटर कॉलेज से पेपर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया गया। इस ग्रुप में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक और अन्य जिलास्तरीय व बोर्ड परीक्षा में लगे अधिकारी जुड़े हुए थे।
पेपर लीक होते ही अधिकारियों के पसीने छूट गए, और कुछ ही मिनटों में उस पेपर को ग्रुप से डिलीट कर दिया गया। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। डीआईओएस भी मौके पर पहुंचे और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही, जिस मोबाइल से पेपर ग्रुप में डाला गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया।
माध्यमिक शिक्षा, अलीगढ़ के जॉइंट डायरेक्टर मनोज गिरी ने बताया कि गणित का पेपर व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड किया गया था, जिसे तुरंत डिलीट करवा दिया गया। अब यह जांच की जाएगी कि पेपर को ग्रुप में क्यों डाला गया।