UP: भीषण गर्मी से बिगड़ रहे हालात, लू से बचाव को लेकर योगी सरकार ने जारी की एडवाइजरी।

उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां तापमान लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। राज्य के कई जिलों में लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे हालात चिंताजनक हो गए हैं।

मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने हीटवेव से लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि गर्मी से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत और प्रभावी कदम उठाए जाएं।

स्वास्थ्य विभाग ने जनता को सतर्क करने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

दोपहर 12 से 4 बजे तक घर के अंदर रहने की सलाह

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई हीटवेव एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक अत्यधिक गर्मी और सीधी धूप से बचा जाए। इस समय घरों के अंदर रहना ही सुरक्षित माना गया है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

श्रमिकों के लिए ‘मित्र प्रणाली’ लागू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ‘मित्र प्रणाली’ (Mitra System) शुरू की गई है. इसके अंतर्गत निर्माण स्थलों और खुले स्थानों पर काम कर रहे मजदूरों की निगरानी की जाएगी और उन्हें समय-समय पर विश्राम और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, “लू से बचाव के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और गर्मी से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *