उत्तरप्रदेश। UP के बरेली में पुलिस विभाग ने 212 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया है। इन पुलिसकर्मियों को कुल 9.98 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी गई है।
जहां बरेली पुलिस विभाग के 57 सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में जांच के आदेश दिए हैं, वहीं बेहतर कार्य करने वाले 212 पुलिसकर्मियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को अप्रैल 2024 से 14 जनवरी 2025 के बीच किए गए सराहनीय कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया था।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को उनकी पुरस्कार राशि प्रदान कर दी गई है। यह राशि उनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से दी गई है ताकि वे अपने कार्यों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। पुरस्कार पाने वालों में सात इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, 60 मुख्य आरक्षी, 98 आरक्षी, 14 महिला आरक्षी और आठ कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं।
दरोगाओं के कार्यों की समीक्षा की गई
एसएसपी के निर्देश पर 1 जनवरी से 31 मार्च तक जिले भर के थानों में तैनात उप निरीक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन और समीक्षा की गई। इस दौरान केवल चार उप निरीक्षकों के कार्यों को बेहतर माना गया। बहेड़ी थाने के कस्बा चौकी प्रभारी सनी कुमार, देवरनियां थाने के विजय तेवतिया को दो-दो हजार रुपये, प्रेमनगर थाने के सरताज और किला थाने के रविराज को एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
इसके अतिरिक्त, गिरफ्तारी और वसूली वारंटों की तामील में लापरवाही पर 12 दरोगाओं के खिलाफ एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने 187 उप निरीक्षकों को गिरफ्तारी वारंट तामील करने में और 78 उप निरीक्षकों को वसूली वारंट तामील करने में सुधार करने की चेतावनी दी है।
लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
एसएसपी ने जिन 57 सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, उनमें सबसे ज्यादा सब इंस्पेक्टर बारादरी और इज्जतनगर थानों से हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
इस प्रकार, UP के बरेली पुलिस विभाग ने जहां बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया, वहीं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का भी फैसला किया है।