हरमीत संधू की जीत तय, लोग मान सरकार के कामों से प्रभावित होकर जुड़ रहे ‘आप’ से: बरिंदर गोयल
तरनतारन विधानसभा हलके के उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा सियासी बल मिला है। झबाल पुख्ता और झबाल अड्डा इलाके के सैकड़ों परिवारों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने इन सभी परिवारों को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल करवाया।
यह शमूलियत (joining) कार्यक्रम सरपंच मोनू चीमा, हलका पायल से विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, और चेयरमैन रणजोध सिंह हडाणा के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग, महिलाएं और नौजवान शामिल हुए।
मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि आज बड़ी संख्या में माताएं और बहनें आम आदमी पार्टी का हिस्सा बनी हैं, जिससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि यह सब स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है।
गोयल ने दावा किया कि अब झबाल क्षेत्र के परिवारों के साथ आने से ‘आप’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू की जीत पूरी तरह पक्की हो गई है। उन्होंने कहा कि हरमीत संधू न सिर्फ पार्टी के उम्मीदवार हैं, बल्कि वे एक ऐसे इंसान हैं जो लोगों की असली जरूरतों और समस्याओं को समझते हैं।
लोग ‘आप’ से क्यों जुड़ रहे हैं?
बरिंदर गोयल ने कहा कि लोग मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल की नीतियों और सोच से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पिछले पौने चार सालों में ऐसे काम किए हैं, जो पिछली सरकारें 70 साल में नहीं कर सकीं।
मंत्री ने कहा कि मान सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और रोजगार जैसे मुद्दों पर जनता को राहत दी है।
उन्होंने बताया कि अब तरनतारन हलका पूरी तरह भगवंत मान के हक में एकजुट हो चुका है, और जनता विकास चाहती है, न कि झगड़े या आरोप-प्रत्यारोप।
विरोधी पार्टियों पर निशाना
गोयल ने विरोधी पार्टियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब उनके पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं बचा है।
उन्होंने कहा कि “कुछ पार्टियां अब फौजियों के नाम पर, तो कुछ धर्म के नाम पर वोट मांग रही हैं। लेकिन जनता सब जानती है कि बेअदबियों के वक्त कौन सी सरकारें थीं और किसने पंजाब को पीछे किया।”
मंत्री ने कहा कि “पंजाब के असली वारिस हमारी माताएं और बहनें हैं, जो समझदारी से वोट डालकर राज्य का भविष्य तय करेंगी।”
जनता से अपील
बरिंदर गोयल ने लोगों से अपील की कि वे हरमीत सिंह संधू को बड़े अंतर से जिताएं, ताकि तरनतारन हलके में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हो सके।
उन्होंने कहा कि मान सरकार का मकसद है कि हर गांव और हर गली ‘रंगला पंजाब’ का हिस्सा बने, जहां हर नागरिक को समान अवसर मिले और सुविधाएं पहुंचें।
कार्यक्रम का माहौल
कार्यक्रम के दौरान लोगों में जोश देखने लायक था। महिलाओं ने नारे लगाए – “इंकलाब ज़िंदाबाद” और “AAP सरकार जिंदाबाद”।
कई लोगों ने कहा कि वे मान सरकार के मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल और अस्पतालों की योजनाओं से खुश हैं और अब वे चाहते हैं कि तरनतारन में भी ‘आप’ का झंडा लहराए।
