कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में अपने दौरे के दौरान कई मुद्दों पर बड़ा बयान दिया। प्रजापति समाज के सम्मेलन में उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासी है, लेकिन इन लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा। राहुल ने कहा, “ये चाहते हैं कि दलित वहीं रहें, अम्बानी जहां हैं वहीं रहें। हमारा मकसद है कि प्रजापति और ओबीसी समाज के बच्चे भी अम्बानी जैसे बिजनेसमैन बने।”
राहुल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि “प्रधानमंत्री खुद ओबीसी हैं, लेकिन जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोलते। मैंने संसद में सवाल किया तो डेढ़ घंटे तक भाषण दिया, लेकिन जाति जनगणना का नाम तक नहीं लिया।”
दौरे का पूरा क्रम
- सुबह 8:30 बजे: राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।
- लखनऊ एयरपोर्ट: फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
- सड़क मार्ग से रायबरेली: लखनऊ से रायबरेली के लिए निकलें।
रास्ते में राहुल गांधी के काफिले को योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने रोकने की कोशिश की। धरने के चलते काफिला करीब 1 किलोमीटर पहले रुका, पांच मिनट के लिए रोकावट हुई। पुलिस ने मंत्री को हटाया और राहुल का काफिला सुरक्षित आगे बढ़ा।
बटोही रिसॉर्ट में कार्यक्रम
राहुल गांधी बटोही रिसॉर्ट पहुंचे और वहां 500 से ज्यादा बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मुख्य बातें:
- वोट चोरी और चुनाव आयोग पर हमला: राहुल ने कहा कि बीजेपी वोट चोरी करके चुनाव जीत रही है। चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, “विरोध के बाद भी चुनाव आयोग तानाशाही कर रहा है।”
- प्रजापति सम्मेलन में भाषण: राहुल ने कहा कि पिछड़ा, ओबीसी, अति पिछड़ा, दलित और आदिवासी समाज को रोका जा रहा है। कॉर्पोरेट इंडिया, बड़े अस्पतालों और कंपनियों में OBC को जगह नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि मनरेगा में OBC दिखते हैं, लेकिन बड़े कॉर्पोरेट का कर्ज माफ़ हो जाता है।
- राहुल ने कहा, “आरएसएस 90 फीसदी OBC आबादी को रोक रही है। मैं यही सवाल सरकार से करता हूं। हम चाहते हैं कि प्रजापति समाज, OBC समाज का बच्चा अम्बानी जैसा बिजनेसमैन बने।”
सामाजिक और व्यक्तिगत मुलाकातें
- रास्ते में राहुल गांधी ने 8 साल की बच्ची लक्ष्मी को टॉफी दी और बात की।
- मुलिहा मऊ गांव में पीपल का पौधा रोपण किया और कार्यकर्ताओं को पौधे की देखभाल करने के लिए कहा।
- इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
सपा का पोस्टर विवाद
- रायबरेली में सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी ने पोस्टर जारी किया, जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में दिखाया गया।
- भाजपा प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि ये नेता राजनीति के इच्छाधारी हिंदू हैं और चुनाव आते ही अपना रूप बदल लेते हैं।
अन्य प्रमुख घटनाक्रम
- गोरा बाजार चौराहे पर नव-निर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया।
- बटोही रिसॉर्ट से प्रजापति समाज की बैठक में शामिल हुए।
- बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने और चुनाव रणनीति पर चर्चा की।
- 11 सितंबर को जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए होने वाली ‘दिशा’ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
राहुल गांधी के मुख्य संदेश
- OBC और दलित समाज के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिले।
- वोट चोरी और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
- कॉर्पोरेट इंडिया और बड़े उद्योगपतियों के फायदे पर ध्यान आकर्षित किया।
- समाज और पर्यावरण के लिए सकारात्मक संदेश दिए।
राहुल गांधी का रायबरेली दौरा 10 और 11 सितंबर तक जारी रहेगा।