Punjab में बाढ़ संकट: Government Alert Mode पर, Control Rooms 24×7 Active, Schools बंद और Compensation का ऐलान

पंजाब इस समय भारी बारिश और बाढ़ (flood) की वजह से गंभीर हालात का सामना कर रहा है। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को तेज़ करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि पूरे राज्य में 24×7 Flood Control Rooms एक्टिव हैं, जहां लोग किसी भी emergency में तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

24×7 Flood Control Rooms – Emergency Numbers

राज्य सरकार ने हर ज़िले में control rooms बनाए हैं। ये control rooms modern communication systems से जुड़े हुए हैं और trained staff इन्हें operate कर रहा है। किसी भी ज़िले का person इन नंबरों पर call करके help ले सकता है।

  • लुधियाना: 0161-2433100
  • रोपड़: 01881-221157
  • गुरदासपुर: 01874-266376, 18001801852
  • मानसा: 01652-229082
  • पठानकोट: 0186-2346944, 97791-02351
  • अमृतसर: 0183-2229125
  • तरन तारन: 01852-224107
  • होशियारपुर: 01882-220412
  • जालंधर: 0181-2224417, 94176-57802
  • एस.बी.एस नगर: 01823-220645
  • संगरूर: 01672-234196
  • पटियाला: 0175-2350550, 2358550
  • एस.ए.एस नगर (मोहाली): 0172-2219506
  • श्री मुक्तसर साहिब: 01633-260341
  • फरीदकोट: 01639-250338
  • फाजिल्का: 01638-262153
  • फिरोजपुर: 01632-245366
  • बर्नाला: 01679-233031
  • बठिंडा: 0164-2862100, 0164-2862101
  • कपूरथला: 01822-231990
  • फतेहगढ़ साहिब: 01763-232838
  • मोगा: 01636-235206
  • मलेरकोटला: 01675-252003

हालात गंभीर, कई ज़िले बुरी तरह प्रभावित

पंजाब के कई ज़िले जैसे गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला और अमृतसर बाढ़ से ज़्यादा प्रभावित हैं। कई गाँव पानी में डूब गए हैं, लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं। राहत और rescue operations लगातार चल रहे हैं।

Central Flood Control Room जालंधर में

स्थिति को संभालने के लिए सरकार ने जालंधर में एक Central Flood Control Room भी स्थापित किया है। इससे राज्यभर के अलग-अलग ज़िलों में चल रहे relief operations को coordinate करने में मदद मिलेगी।

स्कूल 30 अगस्त तक बंद

सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। बच्चों की safety और heavy rainfall forecast को देखते हुए ये step उठाया गया है।

मुख्यमंत्री का ऐलान मुआवज़ा और Special Girdawari

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खुद flood-affected इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि “किसी को भी नुकसान झेलना नहीं पड़ेगा, हर परिवार को पूरा मुआवज़ा मिलेगा।”
उन्होंने अधिकारियों को Special Girdawari (damage assessment survey) करने के आदेश दिए हैं ताकि लोगों को उनके नुक़सान का पूरा मुआवज़ा मिल सके।

सरकार का संदेश

  • किसी भी emergency में तुरंत नज़दीकी control room से contact करें।
  • flood-hit areas में लोग सावधान रहें और unsafe जगहों पर न जाएं।
  • सरकार ने आश्वासन दिया है कि relief material, food supply और rescue operations लगातार चलते रहेंगे।

पंजाब इस वक्त बड़ी चुनौती से जूझ रहा है, लेकिन सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को priority पर रखा है। 24×7 control rooms, schools बंद करने का फ़ैसला और full compensation का ऐलान – ये सभी कदम दिखाते हैं कि सरकार हालात को काबू में करने के लिए पूरी तरह active है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *