पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज सतौज में पहुंचकर Punjab Development 2025 के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि पंजाब के हर हिस्से में तेज़ी से विकास हो रहा है और इन कामों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिड़बा विधानसभा क्षेत्र में जो प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, वे पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मकसद जनता की ज़रूरतों को पूरा करना और पंजाब की तरक्की की रफ्तार को और बढ़ाना है।
कृषि पर बड़ा अपडेट
सीएम मान ने याद दिलाया कि उन्होंने ट्यूबवेल के इस्तेमाल के बिना धान की बुआई का वादा किया था, और अब नहरी पानी पंजाब के दूर-दराज गांवों तक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पद संभालने के बाद 15,947 जलमार्गों का पुनर्जीवन किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के पानी को दूसरे राज्यों में मोड़ने की हर कोशिश को नाकाम किया गया है और राज्य के जल संसाधनों पर पूरा अधिकार बनाए रखा है।
स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सेहत योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह देश की पहली योजना है, जो पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज देती है।
उनका कहना है कि इस योजना से पंजाब देश में सबसे व्यापक स्वास्थ्य कवरेज देने वाला राज्य बन गया है, जिससे लोगों पर मेडिकल खर्च का बोझ काफी कम होगा और गुणवत्तापूर्ण इलाज सबको मिलेगा।
किसानों को लेकर प्राथमिकता
सीएम मान ने कहा कि खेती और किसान हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रहे हैं। किसानों के मुताबिक, उन्हें न तो बिजली की कमी है और न ही नहरी पानी की कमी – जो सरकार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि किसानों के चेहरों पर वापस आई मुस्कान उन्हें सबसे ज़्यादा खुशी देती है।
ग्रामीणों से जुड़ाव और विकास के लिए मदद
सीएम ने ग्रामीणों से अपने गहरे जुड़ाव की बात भी कही। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों के साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है और वे उनकी भलाई के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
गांव के विकास को और बढ़ावा देने के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत को 1.76 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा।
मुख्य बातें
- पंजाब में बड़े पैमाने पर विकास कार्य जारी।
- फंड की कोई कमी नहीं – CM मान।
- 15,947 जलमार्गों का पुनर्जीवन।
- मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज।
- किसानों के लिए बिजली और नहरी पानी की पूरी सुविधा।
- ग्राम पंचायत को 1.76 करोड़ रुपये की सौगात।