भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान वह प्रदेश के दो बड़े शैक्षणिक संस्थानों – बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) और AIIMS गोरखपुर के दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि बनेंगी। इसके अलावा वह महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरक्षनाथ यूनिवर्सिटी के नए भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगी।
बरेली में IVRI का 11वां दीक्षांत समारोह
राष्ट्रपति मुर्मू ने आज बरेली में स्थित इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के 11वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति ने यहां टॉप करने वाले छात्रों को मेडल्स और डिग्री सौंपी और कहा कि देश को अपने रिसर्चर्स और वैज्ञानिकों पर गर्व है।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा – 5 एसपी, 9 एएसपी, 250 से ज्यादा एसआई, 300 महिला पुलिसकर्मी और PAC की 4 कंपनियां।
AIIMS गोरखपुर का पहला दीक्षांत समारोह
बरेली से गोरखपुर पहुंचकर राष्ट्रपति मुर्मू ने AIIMS गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने MBBS पास करने वाले छात्रों को बधाई दी और उन्हें समाज की सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद थे।
AIIMS प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए OPD को एक दिन के लिए बंद रखा। पूरे शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया था। राष्ट्रपति ने कार्यक्रम के बाद गोरखनाथ मंदिर जाकर दर्शन भी किए।
1 जुलाई को गोरखपुर में विकास कार्यक्रमों की शुरुआत
अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 1 जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू भटहट के पिपरी गांव में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय – महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय – का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद वे महायोगी गोरक्षनाथ यूनिवर्सिटी (Sonbarsa) जाएंगी, जहां वह नए अकैडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन करेंगी और एक बालिका छात्रावास की नींव भी रखेंगी।
इन कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रपति का फिर से गोरखनाथ मंदिर जाने का भी कार्यक्रम तय किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था और खास बातें
- राष्ट्रपति के पूरे दौरे को लेकर गोरखपुर और बरेली में हाई अलर्ट जारी किया गया।
- राष्ट्रपति का कुल 129 किलोमीटर का रोड ट्रैवल प्लान किया गया है, जो किसी भी राष्ट्रपति का इस क्षेत्र में अब तक का सबसे लंबा यात्रा रूट माना जा रहा है।
- यात्रा से ठीक पहले गोरखपुर एयरपोर्ट और 14 अन्य एयरपोर्ट्स को बम धमकी वाला ईमेल भी मिला, जिसे बाद में फर्जी बताया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह दौरा शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति – तीनों क्षेत्रों के लिए अहम माना जा रहा है। छात्रों को सम्मान देना, नए विश्वविद्यालयों का उद्घाटन करना और योग व आयुष को बढ़ावा देना – इन सबके जरिए वह समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने का संदेश दे रही हैं।