Tarn Taran में चुनावी हवा Aam Aadmi Party के पक्ष में बह रही है: MLA Ashok Parashar
तरनतारन विधानसभा हलके में होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को लगातार जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। गांव-गांव में हो रही सभाओं में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और ‘आप’ के हक में माहौल बना रहे हैं।
इसी कड़ी में आज गांव पंडोरी हसन में एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई, जिसमें पूरे गांव ने एकजुट होकर हरमीत संधू को समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर गांव के पंचायत सदस्य — दविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, सरबजीत सिंह, बलबीर सिंह, गुरदियाल सिंह और रणजीत सिंह — ने मिलकर कहा कि गांव की पूरी संगत हरमीत संधू के साथ है और इस बार जीत ‘आप’ की ही होगी।
जनसभा में ग्रामीणों का जोश देखने लायक था। सभा में लुधियाना केंद्रीय से विधायक अशोक पराशर ‘पप्पी’ भी पहुंचे, जिन्होंने गांववासियों के उत्साह के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि तरनतारन हलके में आम आदमी पार्टी को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले उपचुनाव में ‘आप’ तरनतारन में नया इतिहास रचेगी।
विधायक पराशर ने कहा कि जिस तरह हर गांव से समर्थन मिल रहा है, उससे साफ है कि हरमीत संधू भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि लोग अब बदलाव की राजनीति चाहते हैं, जो ईमानदारी और काम पर आधारित हो, और यह सोच आम आदमी पार्टी के साथ जा रही है।
गांव पंडोरी हसन में हुई इस सभा ने यह साबित कर दिया है कि तरनतारन के लोग इस बार विकास और पारदर्शी राजनीति को वोट देंगे। सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा में जो काम किए हैं, वही भरोसा पंजाब के गांवों तक पहुंचा है।
जनता का कहना है:
गांव के बुजुर्गों और युवाओं का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि हरमीत संधू जीतकर गांवों की असली आवाज विधानसभा तक पहुंचाएंगे।
पंडोरी हसन में हुई इस जनसभा ने यह संदेश साफ कर दिया कि तरनतारन में चुनावी हवा ‘आप’ के पक्ष में चल पड़ी है। लोगों के उत्साह और समर्थन से यह साफ झलक रहा है कि हरमीत संधू इस उपचुनाव में मजबूत स्थिति में हैं और तरनतारन में आम आदमी पार्टी एक नया इतिहास लिखने जा रही है।
