AAP और अकाली दल (बादल) के बीच लुधियाना में अर्बन एस्टेट विकास को लेकर तीखी बयानबाजी।

लुधियाना में अर्बन एस्टेट विकसित करने के AAP सरकार के फैसले को लेकर अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर के बयान पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीखा पलटवार किया है।

AAP पंजाब के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि इस फैसले से लुधियाना के आम लोग काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें सस्ता आवास मुहैया हो सकेगा। वहीं घोषणा के बाद वहां के किसान भी खुश हैं कि शहरीकरण होने से उनकी जमीनों के दाम काफी बढ़ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से दिक्कत सिर्फ भू-माफिया, फर्जी बिल्डर और भ्रष्ट नेताओं को हो रही है क्योंकि आप सरकार हिस्सा लेने के लिए कोई फैसले नहीं देती है और न ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली कोई पॉलिसी बनाती है। इसलिए ऐसे लोग जो जमीन के नाम पर घपले घोटाले करते थे उन्हें परेशानी हो रही है। इस बार उनका कुछ नहीं बनने वाला।

नील गर्ग ने सुखबीर सिंह बादल से सवाल करते हुए कहा कि जब आम लोगों और किसानों को कोई समस्या नहीं है, तो उन्हें क्यों परेशानी हो रही है? उन्होंने बादल से अपील की कि यह पंजाब के विकास और लुधियाना के लाखों लोगों की आवासीय सुविधा का मामला है, इसलिए वे इसमें रुकावट न डालें। गर्ग ने कहा कि उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के फैसले का समर्थन करना चाहिए ताकि लुधियाना के लोग बढ़ती आबादी के कारण उत्पन्न आवासीय और अन्य समस्याओं से राहत पा सकें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *