हरियाणा विधानसभा के विंटर सेशन का आज पहला दिन रहा। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान किसानों, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जोरदार चर्चा और बहस देखने को मिली।
कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा और हाल ही में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और INLD विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने भी शोक व्यक्त किया। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सदन में दो मिनट का मौन रखवाया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी आज भगवा पगड़ी बांधकर विधानसभा पहुंचे। वहीं कांग्रेस के पांच विधायक हरी जैकेट पहनकर आए। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि हरा रंग किसानों का प्रतीक है और वे सदन में किसानों के मुद्दे मजबूती से उठाएंगे।
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर विशेष ग्रांट की मांग
INLD विधायक कर्ण चौटाला ने सदन में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के समारोह में निमंत्रण न मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सिखों के दसों गुरुओं ने जिन-जिन स्थानों से यात्रा की है, उन गांवों को सरकार की ओर से विशेष ग्रांट दी जानी चाहिए। इससे उन स्थानों का विकास हो सकेगा और धार्मिक विरासत को सम्मान मिलेगा।
इस दौरान सदन में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रस्ताव का समर्थन किया, लेकिन सर्वदलीय बैठक और समारोह के आयोजन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बैठक तो बुलाई गई, लेकिन जब कार्यक्रम हुए तो सभी जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण नहीं दिया गया।
रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी लाखनमाजरा में 13 दिन रहे थे, जहां एक ऐतिहासिक तालाब है, जिसका जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक आयोजनों में विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए।
भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई
सदन में स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने घोषणा की कि नियमों के तहत भूपेंद्र सिंह हुड्डा को औपचारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दे दी गई है। उन्होंने हुड्डा को बधाई दी।
इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी भूपेंद्र हुड्डा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा के लंबे राजनीतिक अनुभव से सदन और प्रदेश को लाभ मिलता रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकतांत्रिक तरीके से सदन में स्वस्थ बहस होगी और जनहित के मुद्दे उठाए जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि सदन में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होने चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्ता पक्ष विपक्ष को बोलने का पूरा अवसर देगा और वह भी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करेंगे।
खेतों में बाढ़ की गाद को लेकर बहस
शाहाबाद से विधायक राम करण ने बाढ़ से प्रभावित गांवों के खेतों में जमा गाद और रेत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण फसलें खराब हो गई है, लेकिन सरकार किसानों को रेत हटाने की अनुमति नहीं दे रही है। इस पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि जिन किसानों ने आवेदन किया है, वे तय मानकों पर खरे नहीं उतरे। इसलिए अनुमति नहीं दी गई। विधायक राम करण ने इसे गलत बताया और कहा कि पंजाब में किसानों को इसकी अनुमति दी गई है। कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने भी सरकार से इस मामले में दोबारा विचार करने की मांग की। मंत्री बेदी ने बताया कि खेतों में 1 से 3 इंच गाद होने पर 7 दिन और ज्यादा होने पर 15 दिन में गाद हटानी होगी। इस स्थिति में किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा।
इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और मुख्यमंत्री नायब सैनी भी खड़े हुए। हुड्डा ने पूछा कि क्या सरकार पंजाब की तरह कोई ठोस नीति लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर गांव और हर किसान की समस्या पर नजर रखे हुए है और समाधान किया जा रहा है।
शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे भी उठे
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने झज्जर जिले में जर्जर कॉलेज भवनों का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि रिपोर्ट मंगाई गई है और जहां-जहां जर्जर भवन है, वहां कार्रवाई की जा रही है। इस मुद्दे पर मंत्री और विधायक के बीच बहस हुई, जिसमें मुख्यमंत्री को भी जवाब देना पड़ा।
हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने टीबी अस्पताल की खराब हालत पर सवाल उठाया। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि नए भवन निर्माण की प्रक्रिया जारी है और दो साल में काम पूरा हो जाएगा।
पानी की समस्या पर चर्चा
रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने शहर में पीने के पानी की कमी और गंदे पानी की सप्लाई का मुद्दा उठाया। मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि पाइपलाइन के लिए 16 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं और एक साल में काम पूरा हो जाएगा। असंध विधायक योगिंदर राणा ने भी अपने क्षेत्र में पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया, जिस पर मंत्री ने जल्द समाधान का भरोसा दिया।
अनिल विज ने शायराना अंदाज में दी बधाई
प्रश्नकाल के दौरान मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने पर शायराना अंदाज में बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी पर भी तंज कसा।
छोटा रहेगा विंटर सेशन
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि इस बार विंटर सेशन छोटा रखा गया है। नियमों के अनुसार अगला सत्र फरवरी में होना था, लेकिन सरकार ने तीन महीने पहले ही सत्र बुला लिया। उन्होंने पिछली सरकारों के समय कम दिनों के सत्र का भी जिक्र किया।
