Sonipat में ATM चोरी की कोशिश नाकाम, चोरों ने Cutter से ATM को काटा!

सोनीपत के कुंडली इलाके में 2 और 3 दिसंबर की रात कुछ अज्ञात चोरों ने ICICI बैंक के एटीएम को काटने की कोशिश की, लेकिन रुपए चोरी करने में असफल रहे। घटना प्याऊ रोड, मनियारी के पास हुई।

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने सबसे पहले ATM का बाहरी शटर तोड़ा और फिर गैस कटर की मदद से मशीन को काटने की कोशिश की। हालांकि, ATM मशीन को नुकसान जरूर हुआ, लेकिन नकदी निकालने में चोर कामयाब नहीं हो पाए। ATM लॉबी में गैस कटर भी बरामद हुआ, जिससे पुलिस को अंदेशा हुआ कि चोर चोरी करते समय उपकरण वहीं छोड़कर भाग गए।

हिटाची पेमेंट्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेंटेन किए जाने वाले इस ATM की ओर से एडवोकेट गौरव बैसला ने थाना कुंडली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में ATM को हुए नुकसान, गैस कटर मिलने और चोरों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ड्यूटी पर मौजूद ASI कुलदीप ने मौके का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। जांच अधिकारी और पुलिस टीम ने तकनीकी सबूत जुटाने के लिए स्थल का दौरा किया। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है।

ATM चोरी की वारदात के पीछे सुरक्षा गार्ड की कमी भी बड़ी वजह मानी जा रही है। कई बार पुलिस प्रशासन ने बैंक ब्रांच मैनेजर को सुरक्षा गार्ड रखने के लिए नोटिस दिए, लेकिन कंपनियां नियमों की अनदेखी कर रही हैं। इस वजह से ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है।

सोनीपत पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ATM और बैंकिंग सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *