बाढ़ प्रभावित इलाकों में Government का बड़ा कदम: Petrol, Petrol और Gas Cylinder का भंडार आवंटित

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से निपटने और राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पेट्रोल, डीज़ल और गैस सिलेंडरों का अतिरिक्त भंडार जारी किया है, ताकि राहत कार्यों और ज़रूरी सेवाओं में किसी तरह की रुकावट न आए।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने जानकारी दी कि विभाग ने कुल 33,000 लीटर पेट्रोल, 46,500 लीटर डीज़ल और 1,320 गैस सिलेंडर का आवंटन किया है। यह वितरण प्रति पेट्रोल पंप और प्रति गैस एजेंसी के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

जिलेवार वितरण

  • अमृतसर – प्रति पेट्रोल पंप 4,000 लीटर पेट्रोल और 4,000 लीटर डीज़ल, प्रति गैस एजेंसी 50 सिलेंडर
  • बरनाला1,000 लीटर पेट्रोल, 1,500 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • बठिंडा1,500 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीज़ल, 25 सिलेंडर
  • फरीदकोट1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • फिरोज़पुर फ़ाज़िल्का (प्रत्येक)1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • फतेहगढ़ साहिब1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • गुरदासपुर2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • होशियारपुर500 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • जालंधर500 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल, 100 सिलेंडर
  • कपूरथला500 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • लुधियाना1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • मालेरकोटला1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल, 25 सिलेंडर
  • मानसा1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • मोगा1,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीज़ल, 100 सिलेंडर
  • पटियाला2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीज़ल, 65 सिलेंडर
  • पठानकोट2,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • रूपनगर2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीज़ल, 100 सिलेंडर
  • एस..एस. नगर (मोहाली)2,000 लीटर पेट्रोल, 3,000 लीटर डीज़ल, 80 सिलेंडर
  • एस.बी.एस. नगर (नवांशहर)2,000 लीटर पेट्रोल, 2,000 लीटर डीज़ल, 100 सिलेंडर
  • श्री मुक्तसर साहिब1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल, 25 सिलेंडर
  • संगरूर1,000 लीटर पेट्रोल, 1,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर
  • तरनतारन3,000 लीटर पेट्रोल, 4,000 लीटर डीज़ल, 50 सिलेंडर

सरकार का उद्देश्य

मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि बाढ़ के कारण कई इलाकों में राहत कार्य प्रभावित हो रहे थे। इस आवंटन से राहत सामग्री की सप्लाई, बचाव अभियान, और जरूरी सेवाओं को सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार लगातार हालात पर नज़र रख रही है और यदि ज़रूरत पड़ी तो और अतिरिक्त सप्लाई की जाएगी।

यह कदम सुनिश्चित करेगा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोई कमी रहे और ज़रूरी चीज़ें जैसे पेट्रोल, डीज़ल और कुकिंग गैस समय पर लोगों तक पहुँचती रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *