पंजाब। Punjab के लुधियाना के पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालते ही स्वपन शर्मा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने सभी पुलिस कर्मियों और विभाग के स्टाफ के ड्रेस कोड को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश एक अप्रैल से लागू हो गए हैं और सीपी लुधियाना ने पुलिस कर्मियों समेत सभी कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से इन आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कार्यालय में काम करने वाले कई कर्मचारी अक्सर जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज जैसे कैजुअल परिधान पहने नजर आते हैं, जिसे पुलिस विभाग जैसे अनुशासित बल के लिए अनुचित माना जाता है। पुरुष कर्मचारियों को औपचारिक पैंट-शर्ट पहनना अनिवार्य है, जबकि महिला कर्मचारियों को दुपट्टे के साथ सलवार सूट पहनना अनिवार्य है।

सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस एक अनुशासित बल है, इसलिए औपचारिक ड्रेस कोड जरूरी है। इस फैसले का मकसद कार्यालय में अनुशासन और व्यावसायिक माहौल बनाए रखना है। ड्यूटी के दौरान, चाहे फील्ड में हों या ऑफिस में, शिष्टाचार बनाए रखना आवश्यक है। नया ड्रेस कोड पुलिसकर्मियों में अनुशासन और एकरूपता की भावना विकसित करेगा। साथ ही, आने वाले दिनों में विभाग में और भी प्रशासनिक व संरचनात्मक बदलाव होने की संभावना है।